सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं, तथा रात दिन उसी का ख्याल आता रहता है। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक ऑफिस के अंदर एक साहब अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं तथा एक किसान के लिए उसकी सारी संपत्ति उसका जमी नहीं होता है, और शायद उसकी जमीन को दबंगों ने हड़प रखा है, वह अपनी जमीन दिलवाने के लिए उस सरकारी अफसर के पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रहा है, उसके लगातार गिड़गिड़ाने के बावजूद वह अफसर अपने आदमियों से उसे दूर हटाने की कोशिश करो रहा।
यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर Decade Trend नामक चैनल ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 14000 लोगों ने देखा तथा करीब 300 लोगों ने पसंद किया है, काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” इंसानियत तो अच्छी ही नहीं, कुछ कुछ अच्छे लोगों की वजह से थोड़ी बहुत इंसानियत है ”
वही अन्य यूजर ने लिखा” यह अधिकारी कितना बदतमीज है ” वही यूजर ने लिखा ” इनके वीडियो को मोदी जी तथा योगी जी को टैग करें “इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस वृद्ध व्यक्ति के संग हमदर्दी तथा उस अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई है