ऐसी भी विज्ञापन की क्या जरुरत है देखे वीडियो

saree

हमारे देश में एक से एक रचनात्मक कार्य कार्य करने वालों की भरमार है,, इन्हीं सब में कुछ कलाकारों के रचनात्मक कार्य को देखने के बाद कई बार हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती है, इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने गजब का अपना रचनात्मक कार्य दिखाया है l

वैसे तो हम लोग बाजार में उपलब्ध चिप्स को खाने के बाद उसके रेपर को डस्टबिन में फेंक देते हैं, परंतु इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि एक महिला इस रैपर का प्रयोग करके, एक ऐसी चीज बनाई है जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति काफी हैरान है, जी हां इस महिला ने इस आलू चिप्स के रैपर्स से एक साड़ी बनाई है, इस आलू चिप्स के रैपर की साड़ी को जब उस महिला ने पहना तो उसे दूर से देखने के बाद किसी भी व्यक्ति को पहचाना काफी मुश्किल था, यह साड़ी रैपर्स की बनी हुई है।

इस अनोखी साड़ी के वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर BeBadass.in नाम के अकाउंट में शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक साडे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है,, जहां कुछ लोगों को यह काफी मजेदार लगा तो वहीं कुछ लोगों ने सर भी पकड़ लिया है,

एक यूजर ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा ” साड़ी हो तो ऐसी हो वरना ना हो ” वही एक महिला यूज़र का कहना है कि मैं एक साड़ी प्रेमी हूं और इसे देखकर मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगा. आर्ट और क्रिएटिविटी की आड़ में लोग कुछ भी कर सकते हैं। वहीं एक अन्य यूज़र ने सवाल किया ” मैडम साड़ी तो आपने बना ली लेकिन इसे पहन कर घूमेंगी कहां? जहां काफी यूजर जिसे देखने के बाद हैरान है, वही काफी यूज़र कमेंट बॉक्स में फनी फनी रिएक्शन सभी देख रहे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BeBadass.in (@bebadass.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top