एक कपडे के लिए मां ने अपने बेटे को 9वें मंजिल से लटकाया, वीडियो देखने पर रूह कांप जाएगी

viral video

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आजकल की मां को दिखाया गया है, जिसने एक कपड़े के लिए अपने बच्चे को 8वी मंजिल से लटकाया।

दरअसल यह वीडियो दिल्ली से सटे फरीदाबाद के पास का है जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति की रूह कांप जाएगी, साथ ही सोचने को मजबूर हो जाएगा कि क्या एक कपड़े के लिए मां इतनी निर्दई भी हो सकती है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला जो की 9वीं मंजिल पर रहती है, इसका कोई कपड़ा आठवीं मंजिल की बालकनी पर गिर जाता है। और संजोग से आठवीं मंजिल का व्यक्ति कहीं बाहर गया है इस वजह से उसके घर में ताला लगा हुआ है, अतः अपने कपड़े को पाने के लिए वह महिला अपनी बालकनी से एक साड़ी पकड़वा कर अपनी बेटें को आठवीं मंजिल से अपना कपड़ा लाने को कहती है।

गनीमत है सारे कार्यक्रम के बाद मां अपने बच्चे को सही सलामत ऊपर खींच लेती है, बच्चे को कुछ नहीं होता, परंतु जरा सी चूक बच्चे की जान भी ले सकती थी।

महिला का नाम मुनीष शर्मा है, जब वह यह काम कर रही थी तभी किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उस महिला को पछतावा हो रहा है, वही बेटें का कहना है मौत तो सबको एक दिन आनी है, इस दिल दहला देने वाली वीडियो के बाद बिल्डिंग के तरफ से उस महिला को नोटिस गया है तथा पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

आइये देखते हैं वायरल वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top