सचिन तेंदुलकर बनाम स्टीव स्मिथ: 148 टेस्ट पारियों में किसका प्रदर्शन रहा है बेहतर? देखें आंकड़ें

sachin vs smith

सचिन बनाम स्टीव बेहतर प्रदर्शन का लगा रहे इंटरनेट पर लोग आकड़ा

भारतीय क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने क्रिकेट जगत में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। 200 टेस्ट मैच खेल चुके सचिन तेंदुलकर ने 15,000 से ज्यादा रन बनाएं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टेस्ट आंकड़े अगर देखे जाए तो वह सचिन तेंदुलकर से आगे नजर आते हैं। सचिव और स्टीव के शुरुआती 148 पारियों के रनों के अगर तुलना करेंगे तो स्टीव अब तक 83 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 148 पारी  में शानदार प्रदर्शन है।

सचिन बनाम स्टीव स्मिथ-

148 पारी में अब तक स्टीव ने 7862 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर ने इतनी पारियों में 7153 रन बनाए थे। यानी रन के मामले में स्टीव सचिन तेंदुलकर से 9 रनों से आगे हैं। 148 पारियों में अगर दोनों बल्लेबाजों के शतक की बात की जाए तो इस स्टीव ने फिलहाल 27 शतक लगाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 29 शतक लगाए हैं, यानी इस मामले में सचिन पीछे छोड़ रहे हैं।

sachin

स्टीम ने अब तक 239 रन ही सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने शुरुआती 148 टेस्ट पारियों में बड़ी 217 रन की खेली थी। वैसे कोई कितना भी आंकड़ा लगा लो, लेकिन भारतीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ सचिन तेंदुलकर को ही माना जाता है। जिस प्रकार उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को अचंभित करने के साथ ही भारत को गर्व करने का मौका दिया। वैसे खिलाड़ी बेहद ही कम मिलते हैं। सचिन को क्रिकेट जगत में भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता। सचिन के बेहतरीन प्रदर्शन और समय को देखते हुए स्टीव भले ही बेहतर खिलाड़ी हो लेकिन सचिन तेंदुलकर से बेहतर कोई नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top