वैसे तो दुनिया में हर चीज की कोई ना कोई कीमत होती ही है, यह बात अलग है कि कुछ की कीमत एकदम तुच्छ तो कुछ की बहुमूल्य होती है, इसी में आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है।देश में हर साल पुष्कर का मेला लगता है, जो कि विशेषकर जानवरों के लिए प्रसिद्ध है, यह मेला आए दिन एक विशालकाय भैंसे के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिसका नाम भीम है, नाम के अनुसार इस की खुराक भी ज्यादा है तथा इसकी कीमत भी।
यह भैंस अपने कीमत तथा खासियत की वजह से काफी चर्चा में है, भीम की ऊंचाई 6 फीट के करीब तथा लंबाई 14 फिट है, तथा इसका वजन डेढ़ सौ किलोग्राम से अधिक है, वैसे इस भैसे की उम्र मात्र अभी 7 साल है तथा भारत के कई राज्यों ने इन्हें करोड़ों की बोली लगाई है।इस भैंस के मालिक का नाम है जवाहरलाल जागीर, जवाहरलाल ने ऐसे बचपन से ही पाल पोस कर बड़ा किया है यहां तक कि आजकल उसके स्पर्म की भी खूब डिमांड है, दूर-दूर से लोग उसके स्पर्म को खरीदने के लिए आते हैं।
भीम के प्रति दिन के खान-पान का खर्चा 4 से 5000 है इस तरह से महीने में उस पर करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आता है, धीरे-धीरे इस भैंस की कीमत बढ़ती ही जा रही है हाल में ही भीम जब पुष्कर मेले में पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे और भैंस की कीमत 24 करोड़ तक पहुंच गई।इस मेले से पहले अपना नीचे अपनी भैंस की कीमत 24 करोड़ की लगाई थी लेकिन जागीर ने उसे बेचने से इनकार कर दिया, जागीर के अनुसार इस वर्ष में कई पुष्कर में अपने नाम इनाम ही किया है, वह प्रतिदिन सुबह 5 किलोमीटर की जोगिंग करता है इसके अलावा उसकी प्रतिदिन सरसों के तेल से मालिश भी की जाती है।
जवाहरलाल जागरण ने बताया वैसे तो भैंस को खरीदने काफी लोग आ चुके हैं परंतु उन्होंने हर बार इसे बेचने को मना किया है क्योंकि वह भीम के माध्यम से भैंस के नस्लों को सुधारना चाहते हैं, भीम से पहले दो भैसे और प्रसिद्ध थे जिनका नाम सुल्तान और युवराज था, युवराज की कीमत करीब 7 करोड़ तक आंकी गई थी।