सोशल मीडिया पर एक से तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार ऐसे भी वीडियो होते हैं जो लोगों को अचंभित कर जाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर ने चोरी करने का तरीका सिखाया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि चोर जोकि ग्वालियर का रहने वाला है, वह वाइफ को चुराने ने मात्र 30 सेकेंड से कम का टाइम लेता है,, चाहे आप कितनी भी जतन कर लो वह मात्र 30 सेकंड में गाड़ी को लॉक तोड़कर उसको गायब कर देता है, इस चोर की एक खास बात है कि वह सिर्फ रॉयल बाइक को ही चुराता है, और खुद को कहता है कि वह रॉयल आदमी है इसलिए सिर्फ रॉयल बाइक ही चुराता है। उसने पुलिस की उपस्थिति में यह कारनामा मात्र 20 से 25 सेकंड में करके दिखाएं।
यह वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर Decode Trend ने शेयर किया है इस वीडियो को अभी तक 19000 लोगों ने देखा तथा 500 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इसने तो सारी दुनिया को चोरी करने का तरीका ही सिखा दिया ” वही दूसरे यूजर ने कहा ” रॉयल बंदा है ” एक अन्य यूज़र ने कहा” इतना दिमाग का जिसने एजुकेशन में लगाया होता तो आज कहां से कहां होता ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में चोर के दिमाग की वाहवाही की।