मां तथा बेटे की एक प्यार भरी नोकझोंक
मां होना एक ऐसा जॉब है जो कि प्रतिदिन 24 घंटे की होती है, जिसकी कोई सैलरी नहीं होती, तथा साल भर में उसे किसी भी दिन छुट्टियां नहीं मिलती, बल्कि तीज त्योहार वाले दिन उसका काम और बढ़ जाता है, इन सबो के बावजूद अगर मां थोड़ी देर अगर अपनी पसंद का कोई काम कर ले, तो घर में क्या तमाशा होता है, यही एक वायरल वीडियो पर दिखाया गया है,
यह वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि महिला अपना पसंदीदा सीरियल देख रही है, तभी उसका बेटा आता है और भूख लगी है ऐसा कहता है, तब उसकी मां कहती है 10 मिनट रुक जा तब मैं देती हूं, परंतु तब तक बेटा कहता है कि वह बाजार से पिज़्ज़ा या बर्गर मंगा ले तो, तभी उसकी मां नाराज हो जाती है
और पैसे की बचत करना तथा इन सब बाहरी चीजों को खाने से स्वास्थ्य पर जो असर होता है वह गिनाने लगती है, तभी बेटा पूछता है कि आज उसने क्या बनाया है, जैसी ही उसकी मां कहती है कि पिनियां बनाया है, बस बेटा कहने लगता है शनिवार के दिन यह सब खाना बनता है, मां बेटे के बीच काफी नोकझोंक चलती रहती है तभी बेटा कहता है कि वह यह सारी चीजों का वीडियो बना रहा है तब मां और ज्यादा नाराज हो जाती है।
यह मां बेटे की नोकझोंक वाली वीडियो की समय अवधि है 2 मिनट, इसी अभी तक 12 लाख व्यूज चुके हैं, वही 13 हजार लोगों ने पसंद किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा है कि ” यह मां बेटे का बीच का बातचीत काफी मजेदार है ” वही एक अन्य यूजर लिखा ” मां की कभी कोई बात बुरी नहीं लगती,
बस बुरा लगता है तो अचानक उसका इस तरह से छोड़कर चले जाना, अपनी मां की हमेशा जान से सेवा करो और खुश रखो। इस प्रकार इस वीडियो में मां बेटे की नोकझोंक को काफी लोगों ने पसंद किया है।