रोहित को कप्तानी मिलते ही इन 5 खिलाड़ियों की जाग उठी किश्मत , विराट कर रहे थे नजर अंदाज

rohit virat

ज्यादातर हम लोगों ने देखा और सुना है कि जब किसी ऊंचे स्थान पर कोई व्यक्ति बैठ जाता है तो वह अपने सगे तथा संबंधियों को भी आगे बढ़ने का मौका देता है, विराट कोहली के कैप्टंसी छोड़ने के बाद उनकी जगह पर रोहित शर्मा जी को कैप्टन बनाया गया, रोहित शर्मा जैसे ही कैप्टन बने उनके भी संपर्क में ऐसे क्रिकेटर है जिनकी किस्मत बदलने वाली है, और जिसे विराट कोहली ने खेलने का मौका नहीं दिया था। उसी में

rohit

पहला नाम आता है सूर्यकुमार यादव का,

वैसे तो सूर्यकुमार यादव साल 2021 में अपना वनडे और टी20 डेब्यू किए थे । परंतु अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेला है, क्योंकि विराट कोहली ने उसे हमेशा नजरअंदाज किया, वैसे तो सूर्य कुमार का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ था परंतु वहां उन्होंने एक भी पारी नहीं खेली, उसके बाद जब के एल राहुल न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए, तो उनका वहाँ भी सिलेक्शन हुआ, परंतु वहां भी वह अपना डेब्यू मैच नहीं खेल पाए, अब देखना है कि आगे क्या होता है क्योंकि सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर में से एक है।

suray kumar

दूसरा नाम आता है ईशान किशन का

ईशान किशन साल 2016 में अंडर-19 टीम के कप्तान थे, जबकि उसी मैच में ऋषभ पंत उप कप्तान रह चुके थे, विराट कोहली ने ऋषभ पंत को अपने टीम में खेलने का मौका दिया, वही ईशान किशन आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं, जबकि देखा जाए तो ईशान किशन ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग में कहीं भी कम नहीं है अगर उनका चयन भारतीय टीम में हो जाता है तो वह अपनी काबिलियत के बल पर टीम में स्थान पक्का कर लेंगे।

ishan kishan

वही तीसरा नाम होता है राहुल चाहर  का, मौके के अभाव में राहुल चहर भी अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेल पाए हैं, उनके गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है , उनकी दमदार गेंदबाजी के आगे कई खिलाड़ियों ने घुटने देखे हैं, आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप में अपनी जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीता है, रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनने के बाद उनकी भी डेब्यू खेलने की संभावना है।

rahul chahar

इसी में चौथा नाम कुलदीप यादव का आता है, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट में खेलने के बाद कुलदीप यादव पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं, वहीं विराट कोहली ने उनको भी अनदेखा किया, जबकि विराट में जयंत यादव और रविंद्र जडेजा को कई मौके दिए, कुलदीप यादव के गेम्स का जवाब देना हर किसी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं है, कुलदीप यादव अभी तक 141 पारी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 216 विकेट भी जोड़ा है, रोहित शर्मा के कप्तान बनने से इनकी भी टीम में आने की संभावनाएं ज्यादा हो गई है

kuldeep

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top