भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जितने अच्छे कप्तान हैं उतने ही ज्यादा मस्तीखोर इंसान भी है। जब वह कप्तान के रूप में होते हैं तो काफी ज्यादा मैच के प्रति सजग नजर आते हैं और वही फील्ड पर एक मस्ती तथा कुल इंसान के रूप में भी नजर आते हैं। ऐसा ही एक अंदाज उनका भारत तथा श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वीडियो के रूप में दिख रहा है।
भारत और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हरा कर 2 – 0 की सीरीज अपने नाम की। इस मैच के दौरान वह कुछ कूल मूड में भी नजर आए। उसी मैच के दौरान उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रीलंका टीम जब अपना 25वां और खेल रही थी उसी समय क्रीज पर धनंजय डे सिल्वा बल्लेबाजी कर रहे थे तथा दूसरी तरफ से रवींद्र जडेजा बोलिंग कर रहे थे। रविंद्र जडेजा ने जैसे ही बोलिंग की वह सीधे धनंजय डे सिल्वा के पैड पर जाकर लग गई।
एचडी क्लीन वालों को साफ लग रहा था कि बॉल पहले पेट से लगती हुई पैड पर लगी थी इसलिए रिव्यू लेने का कोई जरूरत नहीं था। इन सब के बावजूद रोहित शर्मा मस्ती करते हुए अंपायर की तरफ जाने लगे। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोहित शर्मा रिव्यू लेने के लिए हाथ उठाते हैं परंतु ऐसा नहीं करते हुए सीधे हंसते हुए अंपायर के पास चले जाते हैं और अपना हाथ वापस खींच लेते। उनका इस तरह से इशारा करते हुए अपने हाथ को वापस खींच लेना फैन्स तथा कमेंटेटर को एक हंसने का मौका देता है ।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 14, 2022
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका भारत के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की, इस दौरान मैटिस ने 57 गेंदों पर अपना 12 वां टेस्ट अर्ध शतक पूरा किया। परंतु इसके बाद अश्विन ने उसे आउट कर दिया। वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने ने भी इस मुकाबले में शतक की पारी खेली लेकिन उसके आउट होते ही श्रीलंका की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और भारतीय टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया।