सोशल मीडिया पर आजकल पुष्पा द रईज फिल्म का गाना श्रीवल्ली काफी तेजी से ट्रेड कर रहा है , वैसे तो ही है इस फिल्म के मुख्य कलाकार है अल्लू अर्जुन तथा रसिका मंदाना, इसी फिल्म का यह गाना “श्रीवल्ली” जो अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया है जो कि काफी तेजी से वायरल हुआ, इस गाने पर आम आदमी से लेकर खास सेलिब्रिटीज तक ने अपने-अपने वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कीये, इसी कड़ी में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो फिल्म अभिनेता रितिक रोशन पर फिल्माया गया है उन्होंने पुष्पा द राइज फिल्म का गाना श्रीवल्लीं पर अल्लू अर्जुन की कॉपी करते हुए बनाया है ऋतिक रोशन ने इस गाने पर डांस काफी अच्छा किया है जैसे ही रितिक रोशन के फैंस ने इस वीडियो को देखा व उनके दीवाने हो गए।
वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर Umang Agrwal राम के अकाउंट में शेयर किया है इस वीडियो को अभी तक 47 लाख लोगों ने देखा, वही एक लाख लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा ‘ रितिक रोशन और अल्लू अर्जुन दोनों ही मेरे फेवरेट एक्टर हैं मैं यही कामना करता हूं कि दोनों एक फिल्म में एक साथ काम करें ” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा ” रितिक रोशन एकदम ग्रीक भगवान की तरह दिख रहे हैं ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में रितिक रोशन की लुक्स तथा डांस की सराहना की।