वैसे तो यह सब जाते हैं, की हाथी एक विशालकाय जानवर है जो जितना शांत रहता है वह उतना ही कभी खूंखार भी बन जाता है, हाथी की दोस्ती इंसानों से काफी होती है, हम लोगों ने हाथी तथा इंसानों की दोस्ती पर आधारित कई फिल्में भी देखी है, बाहुबली में भी उस फिल्म के हीरो प्रभास तथा हाथी के बीच काफी अच्छी दोस्ती दिखाई गई है, इस फिल्म के एक दृश्य में प्रभास हाथी के सूड के माध्यम से उसके पीठ पर चढ़ता है l सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है l
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क के बीचो बीच एक हाथी खड़ा है तथा उसका महावत जो कि एक बुजुर्ग व्यक्ति है उसके सूड के माध्यम से चढ़ता हुआ उसकी पीठ पर पहुंचता है। और हाथी भी इतना समझदार है कि जब तक उसका मालिक उसकी पीठ पर वाली बात ही नहीं पहुंच जाता वह उसको अच्छे से संभाले रहता है। या वीडियो वाकई काफी हैरानी कर देने वाला है।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल Decode Trend ने शेयर किया है इसे अभी तक 4.3 हजार लोगों ने देखा वही 200 लोगों ने पसंद भी किया, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी,एक यूजर ने लिखा ” अरे यह तो महावत है ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” आधुनिक महा बाहुबली ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस महावत की बढ़ाई की