रविंद्र जडेजा के ऊपर चढ़ा पुष्पा का बुखार, विकेट लेने के बाद किया गजब का रिएक्शन- वीडियो

ravindra jadeja

इन दिनों कहां जाए तो अल्लू अर्जुन की फिल्म द पुष्पा काफी ट्रेनिंग में चल रहा है सभी सेलिब्रिटी उस फिल्म के सुपरहिट डायलॉग झुकेगा नहीं साला पर काफी तेजी से वीडियो बना रहे हैं यही नहीं बल्कि कहां जाए तो द पुष्पा का डायलॉग इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी छाया हुआ है विराट कोहली डेविड वॉर्नर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक यह नहीं बल्कि क्रिकेटर लोग भी काफी तेजी से वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं ठीक ऐसा ही कुछ किया सर रविंद्र जडेजा ने जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रविंद्र जडेजा का वीडियो हुआ वायरल…

बात दरअसल तब की है जब जडेजा ने चंडीमल का विकेट लेने की ख़ुशी में रवींद्र जडेजा ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया। 10वें ओवर में चंडीमल (10) का विकेट लेने के साथ ही स्टाइलिश जडेजा ने अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया । गौरतलब है की जडेजा की गेंद पर ईशान किशन ने चंडीमल को स्टंप किया। आउट करने की ख़ुशी में रविंद्र जडेजा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ की कॉपी करते अपने हाथों को अपनी दाढ़ी तक ले कर जश्न मनाया ।

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इस वीडियो को indiancricketteam के द्वारा शेयर किया गया है इस वीडियो पर अब तक 5.1मिलियन व्यू आ चुका है जबकि 800000 लोग के ऊपर लाइक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top