रतन टाटा की लव स्टोरी
भारत के बड़े रईसों में से एक रतन टाटा एक ऐसा नाम है, जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है, पहचानती है। 83 वर्षीय रतन टाटा, टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं।
उन्हें साल 2000 में भारत सरकार ने उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। वैसे तो उनकी निजी जिंदगी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं, लेकिन इतना जरूर पता है कि वो अविवाहित हैं। अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने बड़े कारोबारी होने और दुनियाभर में नाम कमाने के बावजूद उन्होंने शादी क्यों नहीं की? ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी कोई लड़की नहीं मिली या प्यार नहीं हुआ, बल्कि उन्हें जिंदगी में चार बार प्यार हुआ, लेकिन फिर भी वह जिंदगीभर कुंवारे ही रहे।
नहीं किये शादी वरना हालात ज्यादा कठिन हो जाते। रतन टाटा ने ऐसा क्यू बोले?
कुछ साल पहले बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन (बीएमए) के एक कार्यक्रम में रतन टाटा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई थीं, जिसमें उनकी लवस्टोरी भी शामिल थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें जिंदगी में चार बार प्यार हुआ, लेकिन चारों बार हालात ऐसे बने कि किसी न किसी कारण से उनकी शादी नहीं हो पाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अच्छा हुआ कि उनकी शादी नहीं हो सकी, अगर होती तो हालात ज्यादा कठिन हो जाते।
प्यार तो हुआ पर शादी नहीं
रतन टाटा के मुताबिक,उन्होंने बताया था कि उन्हें जिंदगी में चार बार प्यार हुआ, लेकिन चारों बार हालात ऐसे बने कि किसी न किसी कारण से उनकी शादी नहीं हो पाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अच्छा हुआ कि उनकी शादी नहीं हो सकी,जब वह अमेरिका में रह रहे थे, तो उन्हें एक अमेरिकी लड़की से प्यार हुआ था। वह इस मामले में काफी गंभीर थे और उस लड़की से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बाद में वह भारत आ गए और किसी वजह से उनकी प्रेमिका वहीं रह गई। फिर हालात ऐसे बने कि उस लड़की की शादी किसी और से हो गई।