रतन टाटा की बदौलत इस दिव्यांग कुत्ते को मिला नया घर, लोग जमकर कर रहे तारीफ

xmm

मशूहर बिजनेसमैन रतन टाटा को आज पूरी दुनिया जानती है, लेकिन इनके डॉग्स के प्रति प्यार को शायद कम लोग ही जानते है। रतन टाटा का डॉग्स से काफी लगाव है, जिसके लिए वह जानवरो के लिए मदद करते रहते है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक आवारा कुत्ते के लिए घर खोजने की बात कही है।

रतन टाटा की बदौलत इस दिव्यांग कुत्ते को मिला नया घर, लोग जमकर कर रहे तारीफ

मशूहर बिजनेसमैन रतन टाटा को आज पूरी दुनिया जानती है, लेकिन इनके डॉग्स के प्रति प्यार को शायद कम लोग ही जानते है। रतन टाटा का डॉग्स से काफी लगाव है, जिसके लिए वह जानवरो के लिए मदद करते रहते है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक आवारा कुत्ते के लिए घर खोजने की बात कही है।

रतन टाटा ने 12 दिसंबर 2020 में एक पोस्ट के माध्यम से लिखा, “आपने पहले दो बार उदारतापूर्वक मेरी मदद की है और इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। मैं आपसे एक बार फिर स्प्राइट के लिए एक प्यारा परिवार खोजने में मेरी मदद करने की गुजारिश कर रहा हूं, जो पहले ही बहुत कुछ झेल चुका है और एक दुर्घटना के बाद उसके पिछले पैर लकवाग्रस्त हो गए हैं।

रतन टाटा ने स्प्राइट नामक एक कुत्ते की गोद लेने और उसे घर दिलाने के लिए इस पोस्ट में बताया था। इसी के जवाब में आज, रतन टाटा ने यह घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर तीन कहानियां साझा कीं, जिसमे बताया गया की उस डॉग्स को एक दयालु व्यक्ति ने गोद लिया है। उन्होंने स्प्राइट का एक वीडियो साझा करते हुए अपनी पहली कहानी भी लिखी है।

उन्होंने कहा की पैरापेलिक डॉग जिसे एक घर जरूरत थी, उसे अब बेहतर घर मिल चूका है। इसके बाद उन्होंने एनिमल गार्जियंस और एनिमल रेस्क्यूअर कावेरी भारद्वाज का आभार जताया जिन्होंने उसे अपने घर में जगह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top