आज के युवाओं में बाइक को लेकर एक अलग ही किस्म का क्रेज बना हुआ है। बाइक के साथ स्टंट करते हुए युवा नजर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी बाइक से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ करता है, लोग बाइक के साथ कुछ अलग और अनोखा करने को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया करते हैं लेकिन कभी-कभी वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर गुस्सा आता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसकी वजह है रात को बुलेट पर लड़की का मस्ती करते हुए वायरल वीडियो का।
दरअसल लड़की रात में बुलेट पर मस्ती करती नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की की कुछ हरकत ही ऐसी हैं, जो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। जिसे लेकर लोग कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और लड़की को नसीहत भी दे रहे हैं।
रात को बुलेट पर मस्ती करती नजर आई लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की रात में बुलेट लेकर बेहद ही स्वैग के साथ चल रही है, बिना हेलमेट और एक हाथ से बुलेट चलाते हुए, लड़की स्माइल करते हुए नजर आ ही रही है।जिसमें बाइक की स्पीड भी काफी तेज है, वही बुलेट वाली लड़की के दोस्त उसके इस स्वैग स्टाइल को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
लोगों को नहीं पसंद आई यह बातें
इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ यह वीडियो, जिसमें लड़की बुलेट चला रही है, लोगों को उसका हेलमेट ना लगाना और एक हाथ छोड़कर बुलेट को चलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वही उसके हंसते हुए नीचे देखना और फूट गार्ड पर पैर रखकर तेज गाड़ी चलाने को भी लोग गलत बता रहे हैं और उस पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
यही नहीं लोगों ने हेलमेट लगाने, गाड़ी धीरे चलाने और ढंग से चलाने की नसीहत भी दी है।
View this post on Instagram
वैसे देखा जाए तो बात तो बिल्कुल सही ही है। हमारी सुरक्षा को ध्यान में ही रखकर यातायात नियम बनाए जाते हैं। जिसका अनुसरण हम खुद नहीं करते हैं और एक्सीडेंट का शिकार हो जाते है। इसलिए इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।