राशिद खान को सब लोग करामाती खान के नाम से भी जानते हैं राशिद खान एक ऐसे स्पिनर जिनसे सारे टीम के खिलाड़ी डरते हैं कि कब यह कौन सी बाल फेंक दे किसी को पता नहीं चलता और इस खिलाड़ी को ज्यादा चौका छक्का लगाना सबके बस की बात नहीं है t20 से लेकर एक दिवसीय तथा टेस्ट इन तीनों प्रारूपों में राशिद खान अपने आप में एक सर्वश्रेष्ठ बॉलर हैं.
राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड ब्रेटली और बोल को पीछे छोड़ दीया.
हाल ही में हो रहे बांग्लादेश और अफगानिस्तान एकदिवसीय मुकाबला में 3 विकेट लेकर राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे तेज डेढ़ सौ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि यह कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर होंगे यही नहीं बल्कि राशिद खान यह कारनामा मात्र 80 मैचों में किया है बात करें पहले नंबर पर तो मिचेल स्टार्क इन सूची में सबसे ऊपर जिन्होंने 77 मैचों में डेढ़ सौ विकेट हासिल करने की उपलब्धि पाई थी.
मिचेल स्टार्क के बाद दूसरे खिलाड़ी बने राशिद खान
दरअसल वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस अफगानी क्रिकेटर का नाम शामिल हो गया है. उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में किया. उन्होंने न सिर्फ ये मुकाम हासिल किया बल्कि इस लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट समेत कई खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.