बिच मण्डप में ही रणवीर और आलिया हो गए शुरू, एक दूसरे को करने लगे kiss वीडियो वायरल

ranveer aur aliya

फिल्म इंडस्ट्री के दो मोस्ट एलिजिबल बैचलर एक हुए, जिसके माध्यम से फिल्मी पृष्ठभूमि के दो खानदान भी एक हुए, जी हां हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान तथा भट्ट खानदान की ल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हो चुकी है, दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज के संग सात फेरे लेने से संपन्न हुई .

खूबसूरत दिखती है दोनों की जोड़ी 

शादी संपन्न होते ही दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आलिया भट्ट, तथा रणवीर कपूर दोनों ने पिंक कलर का लहंगा कुर्ता पहना है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है दोनों ही इस लिबास में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, वही दोनों का मुस्कुराता चेहरा लोगों को काफी भा रहा है l उनकी तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं l

ranveer kapoor aliya bhatt

वायरल हुआ हॉट सीन 

वही दोनों तरह तरह के फोटो खिंचवा कर वायरल कर आ रहे हैं l इस फोटो में एक जगह रणबीर आलिया को किस करते भी दिखे l शादी में सिर्फ उनके नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए, परंतु शादी की रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के सारे कलाकार वहां शामिल हुए l शादी की तस्वीरों में एक शहर रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर वैल्यू तक अंदर जाते दिखे l जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे जिनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि वे दोनों काफी खुश है l इन दोनों की खुशी में इनका परिवार भी काफी खुश था

देखें वीडियो

अगर हम आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, वहीं रणबीर कपूर सांवरिया नाम की फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में आए जहां उनकी कोई स्टार सोनम कपूर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top