वैसे तो हमारे देश में कई धार्मिक ग्रंथ है, उन्हीं में एक नाम आता है रामायण का,। वैसे तो धारावाहिक रामायण जिसे की रामानंद सागर ने निर्देशित किया था, हर व्यक्ति की पहली पसंद थी, जब यह धारावाहिक टीवी पर आता था, तो हर व्यक्ति अपना काम धाम छोड़कर इस धारावाहिक को जरूर देखता था, वैसे तो यह धारावाहिक की हर कलाकार चर्चित हुए, परंतु आज धारावाहिक की सूपनखा यानी कि रावण की बहन के बारे में जानेंगे ।
सुपनखा का वास्तविक नाम रेनू धारीवाल है, इनका जन्म 1965 में अहमदाबाद में हुआ था,जब 22 साल के थी, तब इन्होंने यह रोल निभाया था, आज उनकी उम्र 56 साल की है तथा उनका 23 साल का एक बेटा भी है, शुरुआती समय में वह मुंबई के रोशन तनेजा ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ली थी, जहां गोविंदा उनके सहपाठी थे, कई नाटकों में अभिनय करने के बाद उन्होंने राजनीति में भी रुख किया, उनकी पार्टी का नाम कांग्रेस था।
उनके अनुसार जब वह मुंबई आई और उन पर रामानंद सागर की निगाह पड़ी, तो उन्होंने उसका चयन अभिनय के लिए किया, चयन प्रक्रिया में जब उनको अपना रूल दिखाना था तो मात्र उन्हें राक्षसों की तरह हंसना था, इसी हंसी के कारण उनका चयन सूपनखा के पात्र के लिए हुआ। जहां रामायण के अन्य पात्र राम तथा लक्ष्मण जैसे चर्चित हुए, वैसे ही सूपनखा का भी नाम काफी चर्चित हुआ।
रामायण में जहां लक्ष्मण जी ने गुस्से में आकर सूप नखा की नाक काट दी थी, और उन्हें बदसूरत बना दिया था, परंतु सामान्य जीवन में सूपनखा का पात्र निभाने वाली रेनू धारीवाल काफी खूबसूरत महिला है।