The Kapil Sharma Show: RRR स्टार Ram-Charan-NTR ने Krushna Abhishek को दिया तगड़ा कॉम्पीटिशन, कॉपी करने में छूटा कॉमेडी स्टार का पसीना

द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए राम चरण और जूनियर एनटीआर

कपिल के शो में अक्सर कोई ना कोई स्टार अपनी फिल्मो का प्रमोशन करने के लिए आते रहते है | इस दौरान इस बार उनके नये शो में साउथ फिल्म आरआरआर के लीड स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे हैं, जिसमे उन्होंने काफी मस्ती मजाक किया है | इस शो से जुड़ा एक मजेदार वीडियो लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है |

आपको बता दे की साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी अपकमिंग मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RR) के प्रमोशन में जुट चुके हैं, इसके लिए वह अपनी टीम के साथ काफी प्रचार कर रहे है | इसी दोरान फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म निर्देशक लीड स्टार जूनियर एटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के साथ कॉमेडी सुपरहिट टीवी शो द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे हैं। यहा पर आने के बाद सेट पर पहुंचते ही लीड स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने कृष्णा अभिषेक को एक कड़ा कॉम्पीटिशन दे दिया है।

आप भी देखें वीडियो – 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

यहा पर आप देख सकते है, की दोनों सितारे यहां अपनी फिल्म आरआरआर के हिट गाने नाचो-नाचो पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा संग थिरकते दिखे उनोहने उनके गाने पर जमकर ठुमके लगाये | हम जानते है, की कृष्णा अभिषेक खुद एक अच्छे डांसर है। मगर जूनियर एनटीआर के साथ कदमताल करते हुए वो जरूर मात खाते दिख रहे थे।
उनके इस वीडियो को कृष्णा अभिषेक के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया | उसके बाद यह वीडियो काफी वाइरल हो रहा है और लोगो को काफी हंसा भी रहा है | इस पर लोगो के कई मजेदार कॉमेंट्स भी आपको देखने को मिलेगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top