राखी सावंत पर चढ़ा ‘Baspan Ke Pyar’ गाने का खुमार, नारियल पानी के बदले बच्चे से गवाया गाना |

आइटम गर्ल ‘राखी सावंत’ अपने अजीबो गरीब कारनामे के कारण सुर्खियों में बनी रहती है | वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लाखों लोगो का दिल जित चुकी है, आज उनके काफी फोल्लोवेर्स है, जो उन्हें पसंद करते है . हाल ही में उनका एक सोशल मीडिया पर एक विडियो वाइरल हुआ है | जिसमे वह एक बचे से गाना गवा रही है |

राखी सावंत को अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है, जहा यह अपनी शरारत से लोगो को हंसाते हुए देखि जा सकती है | यह अपने जोक्स से सभी फैंस को भी एंटरटेन करने में कामयाब हो जाती हैं।
उनका इस समय नया स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, इसमे वह एक बच्चे से ‘Baspan Ke Pyar’ गाने को अपने अंदाज में प्रोमोट करती देखी गई हैं |

आपको बता दे की सिंगर-रैपर बादशाह और सहदेव का गाना ‘बसपन का प्यार’ इन दिनों लगो के बिच काफी पसंद किया जा रहा है, यह रिलीज के साथ ही काफी ट्रेंड हो रहा है। राखी सावंत भी इस गाने का बेहतरीन तरीके से प्रमोशन करती देखी गई हैं। जिसमे उन्होंने एक बच्चे को नारियल पानी दिलाने के बदले ‘बसपन का प्यार’ गाना गवाया है।
राखी सावंत के एस वीडियो को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें राखी ब्लैक कलर के फ्रंट कट आउट टॉप में नारियल पानी पीती देखी जा रही हैं। एस समय एक बच्चा आकर उनसे नारियल पानी की डिमांड करता है। राखी बच्चे को मलाई वाला नारियल पानी तो दिलाती ही है, बदले में ‘बसपन का प्यार’ गाना भी गवा लेती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सांवत के इस विडियो को अभी तक इंस्टाग्राम में 3 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एस विडियो पर रश्मि देसाई ने इसपर हार्ट और लव वाला इमोजी बनाया है। यह लोगो के साथ कई सेलिब्रिटी को भी बहुत पसंद आ रहा है |
एक यूजर ने उनके लिए लिखा की ‘राखी बिल्कुल भी दिखावा नहीं करती, ये जैसी है वैसी ही है। इसे देखकर पॉजिटिव वाइब्स आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top