शमिता की ब्रेस्ट के लिए बोलीं राखी सावंत- भगवान ने तिजोरी दी है तो उठाओ फायदा

शमिता की ब्रेस्ट के लिए बोलीं राखी सावंत

हम सभी जानते है की, बिग बॉस का 15वां सीजन इस समय आखिरी दौर में चल रहा है | इसमे शो के कंटेस्टेंट अब के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इस समय उसमे टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। जिसमे राखी सावंत ने शमिता शेट्टी को ऐसी सलाह दी है, जिसकी चर्चा आज सभी कर रहे हिया | हम सभी जानते है की राखी के बोलने के अंदाज सभी से जुदा है |

शमिता की ब्रेस्ट के लिए बोलीं राखी सावंत

ब्रेस्ट को तिजोरी बताया

इस संत जो टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है, उसमे घर के एक हिस्से को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है। और कुछ कंटेस्टेंट्स को चोर बनकर वहां से चीजें चुरानी हैं। शमिता शेट्टी भी इन चोरों में से एक है। इसके लिए राखी सावंत और शमिता शेट्टी बातचीत करते नजर आए जिसमे राखी ने शमिता को चोरी का तरीका बताया और कहा की शमिता को ब्रा में चीजें छुपा सकती है वह इसको तिजोरी की तरह उपयोग कर सकती है |

कहा तु्म ब्रा में छुपा लेना चीजें

इसमे आप देख सकते है की राखी शमिता से कह रही हैं, टास्क में प्रतियोगी आपस में लड़े-झगड़ेंगे, मैं उनका ध्यान भटका दूंगी और उन्हें व्यस्त रखूंगी। इसी दौरान तुम चीजें चोरी करके ब्रा में छुपा लेना। शमिता सोचतीं हैं कि वह अपनी ब्रा के अंदर सारी चीजें कैसे छिपाएगी। राखी इस पर कहती हैं, भगवान ने कुछ दिया हो या ना दिया हो, हमको तय तिजोरियां दी हैं। इस पर शमिता मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं- राखी, आई लव यू।

राखी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकीं

इस शो के दोरान राखी सावंत पहले ही शो के फाइनल में जगह बना चुकी हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते टिकट टू फिनाले का टिकट जीता था। वह घर की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। राखी के पति रितेश भी शो का हिस्सा हैं। बिग बॉस 15 में राखी सावंत इस सीजन केफिनाले में एंट्री करने वालीपहली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं।

शो में टिकट टू फिनाले टास्क टास्क की वजह से यहा सभी एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। जिसमे देखा गया है की राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच भी टास्क शुरू होने से पहले ही लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला है। अब देखना होगा की राखी सांवत के अलवा इसमे फिनाले में कोन अपनी जगह बनाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top