सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया छोड़कर जाने के बाद उनके दोस्त उन्हें लगातार याद कर रहे है | अभी उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं | इसके साथ ही लोग उनकी दोस्त शहनाज गिल के दुख को कम करने के लिए भी दुआ कर रहे हैं | एसी ही एक पोस्ट राखी ने की है, जो की एस समय वाइरल हो रही है |
‘बिग बॉस’ में सहनाज की दोस्ती सिदार्थ के साथ देखि गयी है | एक्ट्रेस राखी सावंत ने सिद्धार्थ और शहनाज की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख फैंस इमोशनल हो गए | इस फोटो में ऐप की मदद से दोनों को ओल्ड ऐज का दिखाया गया है | इसमे वह एक दुसरे का हाथ थामे नजर आ रहे है | फोटो के माध्यम से राखी ने ये जताने की कोशिश की है कि काश दोनों एक साथ इस तरह जीवन बिता पाते, इसके बाद लोगो को कई भावनात्मक कमेंट कर रहे है |
एक यूजर ने लिखा की, ‘शायद ये तस्वीर सच हो पाती, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था’ | दूसरे ने लिखा –’हे भगवान आपने ये क्यों किया, दो हंसों की जोड़ी को अलग कर दिया’ | इस तरह से इनकी फोटो पर कई कमेंट शेयर किये गये |
इसके साथ ही राखी सांवत ने सिद्धार्थ और उनकी मां की एक फोटो शेयर की है | राखी सावंत पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कई फोटो और विडियो शेयर कर दुख जता चुकी है | राखी के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद कई लोग इमोशनल हो गये है | उनके साथ कई लोग उन्हें आज भुला नही पा रहे है | एक वीडियो में तो राखी फूट-फूट कर रोती नजर आ रहीं हैं | उसके साथ ही सिद्धार्थ की फैमिली ने एक बयान जारी कर प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी लोगो से की है |