हिंदी सिनेमा में लीड एक्ट्रेस से लेकर साइड रोल तक काम करके अपना नाम कर चुकी राखी को हम सभी जानते है। इनका पूरा नाम राखी गुलजार है, राखी गुजरे जमाने की एक बेहद मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा रही हैं। इन्होने कई फिल्मे की है जिनसे इन्होने दर्शको के दिलो पर राज किया है। इस 15 अगस्त को राखी 74 साल की हो जाएगी, उनके इस दिन पर उनकी कुछ पुराणी और नई यादो को हम आपके सामने ला रहे है।
राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को राणाघाट में हुआ था। राखी गुलजार बहुत ही मशहूर रही है, लेकिन आज एक गुमनाम ज़िंदगी जी रही है। उनका लुक भी अब पहले की तुलना में पूरी तरह से बदल चुका है। जिससे आप अगर आप उन्हने देखगे तो आप पहचान नहीं पाएंगे।
एक्ट्रेस रही राखी की खूबसूरती का रंग उड़ चुका है वह पहले से काफी छोटे बालो के साथ देखि जा सकती है। उनके लहराते बाल भी अब छोट-छोट हो गए है और लगता ही नहीं है कि ये वे ही राखी है।
राखी गुलजार जहा एक सफल अभिनेत्री रही है, लेकिन उनका निजी जीवन इतना सफल नहीं रहा है। उन्होंने दो शादियां की थी हालांकि उनकी दोनों ही शादियां सफ़ल नहीं हो सकी और आज वह अकेली ही रहती है।
राखी की महज 16 साल की उम्र में पहली शादी हो गयी थी, उन्होंने बंगाली फिल्म निर्देशक और पत्रकार अजय बिस्वास संग सात फेरे लिए थे। यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी।
तलाक होने के बाद उन उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘बधू बरण’ थी. यह बंगाली फिल्म साल 1967 में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1970 में हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे।
राखी ने बॉलीवुड में कई फिल्में की जिनमे मुख्य ‘जीवन मृत्यु थी. राखी गुलजार की सफ़लतम फिल्मों में शर्मीली, कसमे वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिंकदर, दूसरा आदमी, जुर्माना, करण-अर्जुन, बाजीगर आदि रही है जिससे उन्हें काफी पहचान मिली थी।
आपको बता दे की राखी ने करीब 4 दशक तक फिल्मों की दुनिया में राज किया है। वह एक बहुत ही खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री रही है।