बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बारे में हम सभी जानते है | इनका Pornography Case इस साल काफी सुर्खियों में रहा है | साथ ही इस मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने कई तरह की मुसीबतों का भी सामना किया है | साल 2021 बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनकी शिल्पा दोनों के लिए बेहद खराब रहा है। पॉर्नोग्राफी केस में राज जेल में भी बंद रहे और उनके और परिवार की काफी बदनामी हुई है | इन सबके बाद राज कुंद्रा ने पहली बार इस मामले में अपने बयान दिए है |
उन्होंने इस केस की वजह से अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए। राज के मामले की वजह से शिल्पा शेट्टी को भी काफी कुछ सहन करना पड़ा था। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर राज ने चुप्पी साधी हुई थी और अब राज कुंद्रा ने बयान जारी किया है।
आपको बता दे की बीते सोमवार को राज कुंद्रा ने पहली बार इस बारे में अपने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन पर आरोप साबित होने से पहले ही परिवार ने उन्हें दोषी मान लिया। साथ ही राज ने मीडिया से कहा कि वे इस मामले में दखल ना दे और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करे। उन्होंने पुरे मामले को लेकर बताया की उन्हें लगता है कि तमाम भ्रामक, गैर-जिम्मेदाराना बयानों और कई आर्टिकल्स पर मेरी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है।
View this post on Instagram
“ मैं साफ करना चाहता हूं कि अपने जीवन में मैंने कभी पॉर्नोग्राफी के काम में हिस्सा नहीं लिया है। यह पूरा मामला कुछ और नहीं बल्कि एक तरह का Witch Hunt है। उन्होंने बताया की अभी यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है और मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दुर्भाग्य केवल इतना है कि मुझे मीडिया और मेरे परिवार द्वारा पहले ही ‘दोषी’ मान लिया है| इसके साथ ही उन्होंने बताया की ‘मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाता लेकिन चाहता हूं कि मीडिया ट्रायल की वजह से मेरी प्राइवेसी में कोई दखल ना हो। मेरी प्राथमिकता में हमेशा से मेरा परिवार रहा है।
उन्होंने मीडिया से भी इस मामले में रिक्वेस्ट किया है की वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करे और इस मामले में कोर्ट के फेसले आने तक शांति बनाये रखे | आपको बता दें कि राज इस मामले में अभी जमानत पर बाहर हैंऔर उन पर अभी Pornography और विडियो बनाने के मामले में केस चल रहा है, जिसका फेसला आना बाकि है |