प्रेगनेंट भैंस को हलाल करने ले जा रहा था कसाई तभी जानवर ने घुटने टेक लगाई रहम की गुहार

viral news

सोशल मीडिया पर आए दिन ह्रदयविदारक वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति भावुक हो जा रहा है।

कहते हैं मां मां ही होती है, चाहे वह इंसान हो या जानवर उसका अपने बच्चे के प्रति एक समान ही ममता होती है, वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यह कसाई प्रेग्नेंट भैंस को हलाल करने के लिए ले जा रहा है, अभी वह भैंस अपने बच्चे को बचाने के लिए उसके सामने घुटने टेक कर भीख मांगती हुई दिखाई दे रही है।

bais

यह वीडियो चाइना के गुआंगडोंग के सॉन्ताऊ का बताया जा रहा है, इसमें एक कसाई प्रेग्नेंट भैंस को ले जा रहा है, तभी भैंस घुटने टेके हुए दिखाई दे रही है और कसाई खाने में जाने से इंकार करती हुई दिख रही है, उस भैंस की आंखों में आंसू भी।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग प्रेग्नेंट भैंस को बचाने के लिए आगे बढ़ने लगे, लोगों ने चंदा करके करीब ढाई लाख रुपए इकट्ठा किए हैं और कसाई को रक्म देते हुए भैंस को छोड़ने की मांग की है। इसके बाद कसाई को दया आ गई और उसने भैंस की कीमत लेकर उसे जियान के गोल्डनलाइन टेंपल को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top