बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन आजकल अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो की वजह से भी काफी चर्चित रहते हैं। इनके कैरियर की शुरुआत “रहना है तेरे दिल में” फिल्म से हुई थी। इसके बाद इन्होंने “3 इडियट्स” जैसी बड़ी फिल्मों में भी लीड रोल किया हुआ है। आज ही भले ही काफी कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की कमी कभी नहीं हो सकती।
आर माधवन के शादीशुदा जीवन की बात करें तो उन्होंने 1999 में शादी की थी। अब इनके शादी को अब पूरे 21 वर्ष हो चुके हैं और अपनी वेडिंग एनीवर्सरी वाले दिन इन्होंने अपनी पत्नी सरिता बिर्जे के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। कैप्शन में इन्होंने लिखा हुआ था कि “जब मैं हर चीजों के सोचता हूं,और खुद को इतना भाग्यशाली मानता हूं कि तुम मेरी जीवन में आइ तो यह कहना भी काफी नहीं है। माय लव हैप्पी एनिवर्सरी..
माधवन ने बताया था कि इन दोनों की पहली मुलाकात सन् 1991 में हुई थी उस दौरान आर माधवन अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस कर रहे थे। वहीं पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी और इसके बाद इनकी पत्नी की एयर होस्टेस में जॉब लगी। जॉब लगने के बाद उन्होंने आर माधवन को खाने पर बुलाया और तभी इन दोनों की अच्छी दोस्ती हुई थी।
आर माधवन ने यह भी बताया था कि उनकी पत्नी उनकी स्टूडेंट भी रह चुकी हैं और जब उन्होंने आर माधवन को खाने पर इनवाइट किया है तो इनके मन में ख्याल आया कि मैं तो एक सावला लड़का हूं यह मेरे लिए काफी अच्छा अवसर है और इसी के बाद से इन दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और इन्होंने आगे चल कर शादी कर ली।
इनकी शादी तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी और इनका अब एक बेटा भी है जिसका जन्म 2005 में हुआ था।
आर माधवन आए दिनों अपने बेटे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा किया करते हैं लेकिन इनकी पत्नी की तस्वीरें आपको बहुत कम ही देखने को मिलेंगे क्योंकि वह बॉलीवुड लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।