कच्चा बादाम का जादू प्रसिद्ध खिलाडी के सिर चढ़कर बोला
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज भी प्रसिद्ध होने का जरिया बनाते हैं, इसी माध्यम ने रानू मंडल हो या डब्बू अंकल इन लोगों को आम से खास बनाया।सोशल मीडिया पर आजकल कच्चा बादाम गाना काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस गाने पर देश नहीं विदेश के भी कलाकार तथा आम आदमी वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी में अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू इस गाने पर नाचती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बैडमिंटन कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरने वाली पीवी सिंधु मैं कच्चा बादाम गाने पर जबरदस्त डांस किया है, जिसे उनके फ्रेंड्स देखा और पसंद भी किया है।
पीवी सिंधु का यह वीडियो वायरल होते ही काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर pvsindhu1 ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 3.8 मिलियन व्यूवर्स ने देखा है, तथा पांच लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। वायरल वीडियो में पीवी सिंधु ने पीले रंग की साड़ी सेट में जबरदस्त डांस किया है।
View this post on Instagram
वैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सॉन्ग को पश्चिमी बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता को भुवन बडयाकर ने गाया है। भुवन को ओरिजिनल गाने पर ही मूंगफली बेचते देखा गया था। उसकी प्रसिद्धि के बाद देश तथा विदेश के कलाकारों ने रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।