सोशल मीडिया पर आजकल ” पुष्पा द राइस” फिल्म के गानों तथा डायलॉग की वीडियो तथा रील्स काफी अपलोड हो रहे हैं। आम इंसान से लेकर सिलेब्रिटीज तक पुष्पा फिल्म के गाने तथा डायलॉग्स के रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, इसी संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड कर रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो बहन ने एक जैसा कपड़ा पहनकर अल्लू अर्जुन के डांस, सामी सामी की हूबहू कॉपी कर रही है, दोनों बहनों ने अल्लू अर्जुन के ही तरह लाल रंग की लूंगी तथा ऊपर शर्ट डाला हुआ है, दोनों बहनों का एनर्जी लेवल काफी ज्यादा हाई है। दोनों के फेस एक्सप्रेशन काफी ज्यादा नेचुरल है । उन दोनों के डांस को व्यूवर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस डांस को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर shrijanaghimire2007 ने शेयर किया है। इस वीडियो में डांस करने वाली लड़कियों के नाम है, मोनिका यादव, तथा देवी श्री प्रसाद है, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 346k लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सुपर” वही आने यूजर ने लिखा ” देखना टीवी पर मत चढ़ जाना ” वहीं अन्य एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर आप दोनों जुड़वा बहने है क्या ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में डांस की बढ़ाई की तथा फायर वाला तथा प्यार वाला इमोजी बनाकर सेंड की