साउथ इंडियन की प्रसिद्ध फिल्म पुष्पा द राइज आज सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाई हुई है कोई इस फिल्म के गाने पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहा है, तो कोई इस फिल्म के डायलॉग पर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जय माल से पहले दूल्हा दुल्हन पुष्पा फिल्म के प्रसिद्ध गाने ओ अंडवा पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक शादी का जय माल सेरेमनी होने वाला है तभी दूल्हा दुल्हन ओ अंतवा गाने पर मस्त डांस करने लगते हैं दोनों ही इस फिल्म में मौजूद समंथा और अल्लू अर्जुन के स्टेप को कॉपी करने की कोशिश करते हैं,, इस डांस में उन लोगों का साथ उनके रिश्तेदार भी दे रहे हैं, इस शादी में मौजूद दूल्हे का नाम रोशन शिंदे तथा दुल्हन प्राची मोरे हैं।
दूल्हा दुल्हन का यह मस्त डांस इंस्टाग्राम पर Chemistrystudios नाम के अकाउंट में शेयर किया है, यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है ” एडिटिंग कमाल की है ” इस वीडियो को अभी तक एक लाख 63 हजार लोग लाइक कर चुके हैं,
View this post on Instagram
वही काफी लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं, यूजर्स को दूल्हा तथा दुल्हन के केमिस्ट्री के साथ उनका एनर्जी लेवल भी काफी पसंद आ रहा है, वही एक यूजर ने लिखा ” आप दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री कमाल की है, आप दोनों ने गजब का डांस किया है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” लास्ट वाला चाला चाला जोरदार लगा ” इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स ने इमाटिकॉन के जरिए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, वही काफी लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं।