अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत ‘ पुष्पा द राइस ‘दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली तथा डायलॉग काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लोग इसका रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी श्रंखला में रानू मंडल का भी एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है जिसमें वह श्रीवल्ली गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
पुष्पा के श्रीवल्ली गाने पर रानू मंडल का डांस हुआ वायरल
रानू मंडल के इस डांस को देख उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, वही रानू मंडल के फनी डांस स्टेप देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो को अल्लू अर्जुन तक जरूर पहुंचाना चाहिए।
रानू मंडल पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थी, वही लोगों ने लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है उन्हें गाते हुए देखा, जिसका एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ वह रातों-रात सोशल मीडिया की संसेशन बन गई। उसके बाद हिमेश रेशमिया जी ने भी उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया, वहीं यह भी सुनने में आया था कि ऋषिकेश मंडल जी द्वारा निर्देशित उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनने वाली है और जिस फिल्म का नाम है ‘मिस रानू मारिया ‘
देखे वायरल वीडियो
वैसे रानू मंडल कई रियलिस्टिक सोच का भी हिस्सा बनी, उन्होंने एक्टर कंपोजर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी,हार्डी और हीर में दो गाना गाया। फिल्मी रानू मंडल ने ‘आशिकी में तेरी ‘और ‘तेरी मेरी कहानी ‘ गाना गाया था।