समाज में पुलिस का काम, काफी महत्वपूर्ण होता है, जब कभी समाज में नियम के विरुद्ध कोई भी काम होता है तो वहां पुलिस पहुंच कर वातावरण को सामान्य बनाती है, कहीं पर किसी व्यक्ति का कोई सामान चोरी हो जाए गायब हो जाए तो पुलिस का काम यह होता है कि सही व्यक्ति को सही सम्मान प्राप्त करवाएं, तथा चोर को पकडे, कई बार चोर पकड़े तो जाते हैं परंतु वह अपना गुनाह कबूल नहीं करते, ऐसी परिस्थिति में पुलिस सख्ती के संस्कार के सामने पेश आती है l तथा उस चोर से उसका गुनाह कबूल करवाती है। परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि इन सारी परिस्थितियों के एकदम विपरीत है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति जिसे भोपाल के कमला नगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, समानता तक पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है तो उसे वह पिटाई करती है, परंतु यहां पर स्थिति एकदम उल्टी थी, चोर उल्टा लगातार पुलिस को मारता जा रहा था और यह भी धमकी दे रहा था कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते । परिस्थिति और उस समय हंसासप्रद हो गई जब उस चोर के लिए थाने में एक बड़े पुलिस अधिकारी का फोन आया और बिना केस दर्ज किए उसे छोड़ दिया गया।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब में Decode Trend ने शेयर किया है इसे अभी तक 19000 लोगों ने देखा तथा 200 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाह छोरे तेरे में तो दम है ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” मध्य प्रदेश की पुलिस को सलाम गुंडे से पिट रही है” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में पुलिस की हंसी उड़ाई तथा उस लड़के में दम है ऐसा कह करके कमेंट किए।