केएल राहुल भाई क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं, उनकी तथा रोहित शर्मा की ओपनिंग मैच के लिए काफी अच्छी साबित हो रही है, राहुल ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से उन्होंने अपनी टीम में जगह पक्का कर लिया है, रोहित शर्मा की जोड़ी में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया है। परंतु इनके अलावा भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच की ओपनिंग करने के लिए प्रयासरत है।
इसमें पहला नाम है मुरली विजय का, यह टीम इंडिया के लिए नंबर वन के ओपनर थे परंतु अभी अपने खराब प्रदर्शन के कारण पिछले 3 साल से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था, 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाए हैं। परंतु अब इनकी उम्र 37 साल की हो गई है इस उम्र में जहां क्रिकेटर रिटायरमेंट लेते हैं उनका ओपनिंग मैच करना लगभग असंभव दिख रहा है।
वही दूसरा नाम पृथ्वी शॉ कहता है, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इन्होंने मैच की ओपनिंग काफी अच्छे से संभाली थी, इन्होंने भी दो हजार अट्ठारह में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू मैच खेला, परंतु पिछले 1साल से वह टीम से बाहर है, वही के एल राहुल के के शानदार प्रदर्शन के कारण अब उनका टीम में आना लगभग मुश्किल लग रहा है, वैसे भी वह टीम में उनका अंदर आना जाना लगा हुआ है, राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल शुभमन गिल जैसे युवा क्रिकेटर की उपस्थिति में इनका टीम इंडिया में आना लगभग असंभव नजर आ रहा है।
इसमें तीसरा नाम आता है शिखर धवन का, इन्होंने भी दो हजार अट्ठारह में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था इसके बाद से वह टीम इंडिया की टीम से बाहर है, वही केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है, इसी के साथ शिखर धवन का इंग्लैंड के दौरे तथा न्यूजीलैंड के दौरे पर सलेक्शन भी नहीं हुआ, चयनकर्ताओं ने भी धवन को ज्यादा मौका नहीं दिया और अब साउथ अफ्रीका टूर में भी सिलेक्टर्स ने धवन की जगह केएल राहुल का चयन किया है इसके बाद उनके कैरियर में आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है।