पापा की परी ने ऐसी स्कूटी चलाई की कंट्रोल ही नहीं रहा
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी हंसी आती है, इसी में आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें “पापा की परी ” यानी कि बेटियां काफी मस्त मस्त तरीके से स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां लोग लड़की की ड्राइविंग इस केस के मजे ले रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की रेड लाइट एरिया पर अपनी स्कूटी के संग खड़ी है वहां और भी बहुत सारे लोग अपनी अपनी बाइक के साथ लेकर खड़े हैं। इस बीच लड़की अपनी स्कूटी पीछे करने लगती है लेकिन गलती से वह एक्सीलेटर ऐड देती है जिससे उसके स्कूटी का आगे वाला पहिया अपने आप ऊपर उठ जाता है और वह लड़की गिरते-गिरते बचती है। वही इस वीडियो के एक क्लिक में यह दिखाया है कि एक लड़की स्कूटी स्टार्ट कर के बैठी है पीके जैसे ही लड़का बैठने वाला होता है वह गाड़ी स्टार्ट कर देती है और वह लड़का जमीन पर गिर जाता है। वही निकालने वीडियो क्लिप में दिखाया है कि लड़की एक दुकान पर जाती है और गाड़ी को रोकती रोकती उससे पहले वह स्कूटी के संग दुकान के अंदर घुस जाती है।
सोशल मीडिया वीडियो का खजाना होता है सैकड़ों वीडियो रोज उसमें वायरल होते हैं फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर वीडियोस के खजाने को सहेजने का काम करते हैं। कई बार हमें ऐसे ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं की आंखों से आंसू आ जाते हैं।
यह स्कूटी वाला वीडियो यूट्यूब अकाउंट पर Fact Zone TV नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में लड़की ने सबका मन मोह लिया है अब तक इस वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 50000 से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है। वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाला इमोजी बनाकर सेंड किया है।
फोटो स्रोत- गूगल