छोटे से बच्चे के अंदर दिखी प्रह्लाद की प्रतिमा खौलते पानी में बैठ कर रहा भगवान की पूजा- वायरल वीडियो

उबलते पानी में समाधी लगाकर बैठे बच्चे का वीडियो वायरल

आपने अभी तक बड़े बड़े संतो को समाधी लेते हुए देखा है | जो कई तरह से समाधी लेते है, लेकिन आज हम आपको एक बच्चे द्वारा ली जा रही समाधी का विडियो दिखाने जा रहे है, जिसे देखकर आप भी हेरान रह जायेगे | आप इस विडियो में देख सकते है, की किस तरह से एक बच्चा पानी की खोलती कडाही में बेठ कर समाधी ले रहा है |

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एस विडियो को देखने वाले भी डर रहे है की, कीस तरह से यह छोटा बच्चा खोलते पानी में बेठा है | कई लोग इस वीडियो के पीछे का सच जानने की कोशिश भी कर रहे है |

इस विडियो को ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। विडियो में आप देख सकते है, की पानी एक बड़ी सी कड़ाही में उबल रहा है। इस कड़ाही के नीचे कुछ लकड़ियां भी तेजी से जल रही है और पानी उबल रहा है |
हेरान करने वाली बात यह है की, पानी के उबलने के बावजूद बच्चा उसमें बड़े आराम से बैठा है। जिसमे कुछ फुल भी डाले हुए है | विडियो को देखने के बाद कुछ लोग रोकने की सलाह भी दे रहे है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 2019 का बताया जा रहा है, जो अब वाइरल हो रहा है | उस समय भी इसे किसी ने यूट्यूब पर अपलोड किया था। कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो कोई इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क देते हुए कहने लगा कि बच्चे तक गर्म पानी पहुंच ही नहीं रहा है। कुछ लोगो ने तो इसे भक्त प्रह्लाद का रूप भी मानने लगे है।
इस विडियो को अभी तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं साढ़े सात हजार लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। इस पर अभी तक डेढ़ हजार से अधिक कमेंट आ चुके है | यह विडियो कितना सुच है और कितना झूट है, इसकी सत्यता का प्रमाण हमारे पास भी नही है | आप भी इस विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top