हम सभी जानते है की बेटी और पिता का रिश्ता कितना गहरा होता है | आज हम आपको एक एसी ही पिता और बेटी की तस्वीरे दिखाने जा रहे है, जिसमे आप एक बेटी को अपने पिता को सैल्यूट करते हुए देखा जा सकता है | इसमे कोई सामान्य पिता पुत्री नही है बल्कि इसमे DSP बेटी और DIG पिता है |
आपको बता दे की तस्वीरों में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाडिया अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं | उसके बाद आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निंबाडिया ने भी बेटी को सैल्यूट किया | दोनों के ऐसा करते हुए उनकी तस्वीरे काफी वाइरल हो रही है | जिसमे लोगो द्वारा इंटरनेट पर इन फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है |
View this post on Instagram
हम सभी जानते है की, जीवन में ऐसे कई पल होते हैं जब एक पिता अपनी बेटी के साथ खड़े रहते हैं और गर्व महसूस करते हैं | वह सभी पिता के लिए एक अनमोल क्षण होता है, जब उनका बच्चा बहुत मेहनत के बाद अपने सपने को साकार करता है |
ऐसा ही कुछ इन तस्वीरों में देखा जा सकता है, जो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP-Indo-Tibetan Border Police) की ओर से शेयर की गई ये पोस्ट बिल्कुल वैसी ही है, इसमे फोटो में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाडिया दिखाई दे रहे है, जो अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं | डीआईजी पिता ने भी बेटी को सैल्यूट किया और बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया |
इन फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है | जिसे itbp_official के पेज पर देख सकते हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को इतना पसंद आ रहा है कि लोग अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं आप भी इनके फोटो और विडियो को देख सकते है |