जंगली जानवर कई बार लोगो पर हमला कर देते है | उस समय यदि कोई बचाने वाला नही हो तो जान भी जा सकती है | एसी ही घटना मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से आई है, जहा पर शौच के लिए गये एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया | आइये जानते है पूरी घटना को |
यह घटना मध्यप्रदेश के सिवनी की है जहा पर एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, लेकिन उसके पालतू कुत्ते ने उस युवक की जान को बचया है | आज एक एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की रक्षा एक बाघ से की है।
घटना के अनुसार युवक पर रात के समय एक बाघ ने अचानक से हमला कर दिया। लेकिन कुत्ते की वजह से युवक को किसी तरह की चोट नही पहुची | दरअसल जिस वक्त ये बाघ युवक पर हमला कर रहा था, उस समय युवक के पालतू कुत्ते ने बाघ पर खूब भौंकना शुरू कर दिया उसकी आवाज से तंग आकर बाघ वापस जंगल की और भाग गया। नही तो बड़ी घटना हो सकती थी |
जंगल में अकेला पाकर बाघ ने किया हमला
आपको बता दे की सिवनी जिले के पारसपानी गांव में पंचम नाम का एक युवक रात के समय शौच करने के लिए जंगल की तरफ गया था, उस समय उसके साथ भाई का पालतू कुत्ता भी था। जेसे ही वह जंगल की तरफ बढ़ा उसका सामना बाघ से हो गया | पंचम को अकेला देख उसने इस पर हमला कर दिया |
पंचम को आई हैं मामूली सी चोट
बाघ का जेसे ही हमला हुआ कुत्ते ने लगातार बाघ पर भौंकना शुरू कर दिया | कुत्ते के भौंकने की आवाज को सुनकर गांव के लोग भी जंगल की और भागे चले आए। जिसकी वजह से बाघ डर गया और पंचम को छोड़कर वापस जंगल की ओर बढ़ गया | बाघ ने युवक के हाथ पर हमला किया है और इस हमले के कारण पंचम के सिर और हाथ पर हल्की सी चोट भी आई हैं।
अधिकारी ने की हमले की पुष्टि
वनमंडल अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है, उन्होंने बताया की शनिवार के दिन एक 22 साल के युवक पर बाघ द्वारा हमला किया गया लेकिन कुत्ते के साथ रहने के कारण उसकी जान बच गयी | प्राथमिक चिकित्सा के लिए युवक ओ अस्पताल ले गए, अब वह स्वस्थ है |