कैलिफोर्निया में इस खास ‘Dolphin’ के साथ खेलते दिखे लोग – तस्वीरें देख होगी हैरानी।

समुद्री जीवो से जुडी कई अद्भुत प्राणी है जिसके साथ मानव ने अपना एक खास रिश्ता बनाया है | जिसमे सबसे पहले डोल्फिन का नाम आता है यह जीव् लोगो से बहुत ही जल्दी घुलमिल जाता है |

कैलिफोर्निया में इस खास 'Dolphin' के साथ खेलते दिखे लोग
समुद्र की गहराइ में इस जिव को देखा जा सकता है | यह डॉल्फिन समुद्र की लहरों में अठखेलियां करने के साथ साथ आपके शहर के स्विमिंग पुल में भी देखि जा सकती है | हम कई बार इसे अपने शहर के पुल में भी देखते है | आज एक एसी ही खास डॉल्फिन के विडियो को हम दिखने जा रहे है, जिसमे लोग उनके साथ खेलते दिखाई दे रहे है |

यहा दिखाई दे रही पेटा की मुहिम

पशु संरक्षण और सुरक्षा को लेकर काम करने वाले संगठन पेटा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में स्विमिंग पूल में लोग इस डॉल्फिन के साथ देखे जा रहे है |

नेक मकसद की हो रही तारीफ

विडियो में दिखाई दे रही डॉल्फिन का नाम डेल है, यह एक इलेक्ट्रिक यानी रोबो डॉल्फिन है. इसके बचाव करने के लिए पेटा ने उन्हें यहा रखा है और उसके बारे में लोगो को जानकारी दे रहे है |

रोबो डॉलफिन से जुड़ी जानकारी

आपको बता दे की इस तरह की डॉल्फिन का उपयोग कई हॉलीवुड फिल्मों में किया जा चूका है | यह काफी महंगी भी होती है | ऐसी एक डॉल्फिन की कीमत 20.8 मिलियन डॉलर है, जिनका वजन लगभग 250 किलो ग्राम होता है | इनकी स्किन मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन से बनी हैं, जिन्हें समुद्री पार्कों में बंदी बनाए गए जानवरों को बदलने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है | इसे बचाने के लिए पेटा लगातार प्रयाश कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top