काबुल से जानबचाकर निकलने के लिए हवाई जहाज पर लटके लोग आसमान से गिरे – देखिये वीडियो

काबुल से जानबचाकर निकलने के लिए हवाई जहाज पर लटके लोग आसमान से गि

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है, इसके चलते वहा से कई लोग निकलने के लिए काफी कोशिश कर रहे है। 15 अगस्त को काबुल में घुसने के साथ ही तालिबान ने पूरा अफगानिस्तान जीत लिया है इसके बाद आप उसकी क्रूरता और उसके जुल्म लोगो पर बढ़ने लगे है।

सत्ता की बागडोर हाथ से फिसलते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग गए है। इसमें लोग अमेरिका और भारत समेत कई देश अपने दूतावासों से राजनयिकों को निकालने में जुटे हैं। इसी बिच लोगो की अफरातफरी में काबुल हवाई अड्डे से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

काबुल से जानबचाकर निकलने के लिए हवाई जहाज पर लटके लोग आसमान से गिरे

विमान के टायरों में बैठे लोग

अपनी जानबचाकर जाने के लिए लोग हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे है। ऐसे में विमान में जगह ना मिलने के कारण कुछ लोग उसके टायरों को पकड़कर बैठ गए। जिसके बाद उड़ते हुए हवाई जहाज से लोग नीचे गिर गए। ये लोग विमान के उड़ते समय उनके टायरों को पकड़कर बैठ गए थे, लेकिन विमान के उड़ने पर नीचे गिर गए।

यह वीडियो असवाका न्यूज़ एजेंसी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि विमान से काबुल के खैरखाना इलाके में तीन लोग गिरे थे, जिनकी मौत हो गई है। बताया गया की यह लोग विमान के पहियों के लिए बनी जगह पर बैठकर यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे।

काबुल से जानबचाकर निकलने के लिए हवाई जहाज पर लटके लोग आसमान से गिरे
वर्तमान का काबुल एयरपोर्ट की तमाम तस्वीरें और वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमे आप एयरपोर्ट पर अफरातफरी और भगदड़ का माहौल देख सकते है। सैकड़ों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर जमा हो गए हैं, आज हर कोई देश से निकलना चाह रहा है।

काबुल से जानबचाकर निकलने के लिए हवाई जहाज पर लटके लोग आसमान से गिरे

देश छोड़ने की चाह में लोग अपनी जान को खतरे में डालने से भी चूक नहीं रहे हैं। इसकी वजह से काबुल एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें बंद कर दी गई हैं और सिर्फ मिलिट्री और स्पेशल परमीशन वाले विमानों को ही इजाजत दी जा रही है।
इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग की भी खबर है, जिसमे 5 लोगों को मौत हो चुकी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सैनिकों ने संभाल रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भीड़ को देखते हुए अमेरिकी सैनिकों को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की मौत फायरिंग के कारण हुई या फिर भगदड़ की वजह से।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top