पत्नी को पीठ पर लादे इस बुजुर्ग ने कहा- में ‘भिखारी नहीं हूं, मजबूर हूं’ |

djjd

एक 71 वर्ष की उम्र में एक बुजुर्ग अपनी मज़बूरी के चलते लोगो से भीख मांगने को मजबूर है। लोगो के सामने हाथ फैलाये अपनी जीवन पत्नि लादे भीख मांगने को मजबूर यह बुजुर्ग सरकार की लापरवाही के कारण इस स्थति में है।

बुजुर्ग द्वारा बताया गया की उसकी पत्नी साको देवी को पैरों की बीमारी से ग्रसित है, जिसके कारण वह अब चल फिर नहीं सकती है। उसके इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत है, जिसके लिए उसे लोगो से भीख मांगना पड़ रही है।

बुजुर्ग ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इडिया में करीब 28 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं है और कुछ समय पहले तक ये दुर्ग में पदस्थ थे। उनकी कम्पनी में एक बेहतर पोस्ट थी, लेकिन इतना काम करने के बाद भी आज उनके यह हालत है। उन्होंने बताया कि अचानक इसे काम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसके सामने पैसे की तंगी आ गयी। इतना ही नहीं जिंदगी भर की कमाई भी नहीं दी गई। राम प्रवेश के अनुसार करीब 8 लाख से अधिक उसे लेना है। लेकिन उसे नहीं दिया गया।

इसके खिलाफ उन्होंने कलेक्टर से भी गुहार लगाई, लेकिन समस्या का अभी तक हल नहीं हो सका। वह रोजाना 8 से 10 घंटे तक पीठ पर चावल की बोरियां ढोने वाला शक्स आज मजबूरीवश अपनी पत्नी को पीठ पर ढो रहा है।

पत्नी का इलाज और पेट पालने के लिए रामप्रवेश को आज लोगो से भीख मांगना पड़ रही है। वह कहते है कि, ‘मुझे भीख मांगना पसंद नहीं लेकिन पत्नी के इलाज में खर्च होने वाले हजारों रुपए इकट्ठे करने के लिए मजबूरी में भीख मांगना पड़ रहा है ‘।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top