पतंग को उड़ते देख बन्दर से रहा नहीं गया किया अजीब हरकत- वीडियो वायरल

आज तक सुना था कि बच्चे बड़े से सीखते हैं इस वीडियो को देखने के बाद यह बात सत्य सिद्ध होती है

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति हंस हंस कर लोटपोट हो जाता है l सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि काफी मजेदार है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जहां देशभर में ज्यादातर शहरों में मकर संक्रांति के दिन हर उम्र के लोग पतंग का शौक रखते हैं, हर छत पर पतंग उड़ाने का कंपटीशन चलता रहता है वही जयपुर के एक शहर में एक बंदर भी आसानी से पतंग उड़ा रहा है lBANDAR

वैसे तो आज तक हम लोगों ने इंसानों को ही पतंग उड़ाते देखा है, इसके अलावा हम लोगों ने किसी भी जानवर को पतंग उड़ाते नहीं देखा परंतु वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बंदर काफी कुशलता से पतंग उड़ा रहा है l

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर अनिल कुमार सैनी जी ने अपलोड किया है वही बताया है कि एक बंदर जयपुर के किसी छत पर मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते हुए लोगों को देख रहा था तभी उसके बगल से एक कटी हुई पतंग निकली, उसने उस कटी पतंग का धागा पकड़ा और बड़ी कुशलता से उसे उड़ाने लगा ल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है, क्योंकि कटी हुई पतंग के धागे को पकड़ कर दो बंदर पतंग उड़ा रहा है वह एकदम हूबहू इंसानों की तरह नकल कर रहा है, वहां मौजूद अन्य छत पर लोगों ने इस बंदर को पतंग उड़ाते देख काफी उत्साहित हो रहे थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top