देखे पाताल लोक का नजारा, जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे इस गांव में लोग जी रहे हैं ऐसी जिंदगी I
इस दुनिया में काफी कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम शायद नहीं जानते आ जाओ और कैसी गांव के बारे में बताने जा रहा है I जिसमें अमेरिका का एक गांव है जो जमीन से 3000 फीट नीचे बसा हुआ है I अमेरिका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन के पास हवासू कैनियन में सुपाई नाम का गांव है I यहां पर हर साल लाखों लोग इसको देखने के लिए आते हैं I आपको बता दें कि हर साल करीब 55 लाख लोग इस गांव को देखने के लिए यहां पर जमा होते I
वर्तमान में दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है पहले के मुकाबले कई तरह के बदलाव देखे गए इस तरह से लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं I और वहां पर घर बसाने का सपना देख रहे हैं I लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जो जमीन से 3000 फीट नीचे बसा हुआ है इसे लोग लोग कहते हैं यह सुनने में काफी अजीब लगता है I लेकिन यह सच है यहां पर लोग पुराने तरीकों से आज भी अपना जीवन यापन कर रहे हैं दुनियादारी से दूरी हेलो धरती से 3000 फीट नीचे रहते हैं I यह अनोखा गांव अमेरिका के पास हवासू कैनियन में सुपाई है I
55 लाख पर्यटक हर साल देखने आते है I
इस अनोखा गांव को देखने के लिए हर साल कई लोग यहा आते है I यह गांव गहरी खाई में बसा हुआ है। 200 लोगों की आबादी वाला अमेरिकी गांव दुनिया भर के पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध है। यहां रहने वाले को रेड इंडियन के नाम से जाना जाता है I
गाँव में उपलब्ध कई सुविधाएं
इस गांव की सुविधाओं की बात करें तो यहां कम आबादी वाला गाँव है I इसके बावजूद यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है I घर से लेकर स्कूल तक इसके अंदर बने हुए इसके साथ यहां पर आपको डाकघर कैसे और कई तरह के अन्य सुविधाएं भी मिल जाएगी I इसमें आप जनरल स्टोर से सामान भी खरीद सकते हैं वह भी आपको यहां पर 3000 फीट के नीचे मिल जाएगा I
घोड़े और खच्चर का उपयोग
इस गांव में जाने के लिए लोग घोड़े और खच्चर का उपयोग करते हैं क्योंकि यह 11 घंटे में 3000 फीट की गहराई में स्थित है I जिसके कारण इसमें जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना होता है I लेकिन आज यह गांव दुनिया से कटा हुआ है इसमें आपको किसी तरह की अन्य तकनीकी सुविधा नहीं मिलती है I आपको बता दें कि छोटे से गांव में घूमने वाले लोगों के लिए डॉक्टर से जाते हैं
खेती कर गुजारा करते है I
इस गांव में रहने वाले लोगों की भाषा हाओप्पी है I यहां पर रहने वाले लोग आज भी सादा जीवन जी रहे हैं उनके पास किसी तरह का इंटरनेट नहीं है इसके साथ में मक्का और फलों की खेती करते इसके अलावा इंटरनेट छुट्टियों के द्वारा ही बातें करते हैं
नहीं है इंटरनेट, लिखते हैं चिट्ठियां
इस गांव में रहने वाले लोग हाओप्पी भाषा बोलते हैं। यहां पर रहने वाले लोग आज भी साधा जीवन जी रहे है। यहां लोग जीवन के लिए मक्का और फली की खेती करते हैं। इसके अलावा यहां इंटरनेट नहीं भी इस गांव के लोग चिट्ठी लिखते हैं।