इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यार की एक अनूठी कहानी लोगो के बिच चर्चा का विषय बनी हुई है | दरअसल सोशल मीडिया से शुरू हुए इस प्यार का अलग ही अंजाम देखने को मिला है | इसने ना धर्म देखा, ना सरहद और एक नई कहानी रच दी | आपको बता दे की कलकत्ता की रहने वाली परमजीत ने पाकिस्तान के मुहम्मद कामरान से लाहौर की मस्जिद में निकाह कर लिया | इस विवाह में खास बात यह रही की महिला पहले से शादीशुदा है और अब दूसरी शादी के लिए महिला के पति ने भी इसकी इजाजत दे दी है |
जानिए क्या है ये अनोखा मामला
आपको बता दे की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली परमजीत कौर यूपी के लखनऊ में जन्मीं और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उसकी शादी हुई यह जन्म से हिन्दू परिवार से है | इसके साथ ही परमजीत मूक बधिर है और उसका पति भी मूक बधिर है | दो साल पहले परमजीत का फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के युवक मुहम्मद कामरान से दोस्ती हुई इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गयी | उसके बाद दोनों साथ रहने लगे | खास बात ये है कि परमजीत ने अपने पति को भी ये बात बता दी, जिस पर परमजीत के पति ने भी उसे पाकिस्तानी प्रेमी से शादी की इजाजत दे दी |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती 17 नवंबर को श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई वह परमजीत के साथ उसका पति भी साथ गया. वहां परमजीत की मुलाकात कामरान और उसके परिवार से हुई | उसके बाद परमजीत ने लाहौर की एक मस्जिद में कामरान के साथ निकाह किया और इस्लाम भी कबूल कर लिया। शादी करने के बाद परमजीत अपने पति के साथ पाकिस्तान में रहना चाहती थी लेकिन वहां की पुलिस ने पर्यटक वीजा पर उसे वहां रहने की इजाजत नहीं दी उसके बाद वह अभी भारत लोट आई है | अब वह दोबारा वीजा लेकर पाकिस्तान जाएगी और अपने पति के साथ रहेगी |
इन दिनों इनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है |