एक समय था जब गाड़ी की ड्राइविंग करना सिर्फ लड़कों काम था,समय के बदलाव के साथ जहां लड़की तथा लड़कियों में कोई भेद नहीं रहा और समय की वैल्यू होने लगी उस समय हर वह काम जो लड़के कर सकते हैं लड़कियों ने भी करना शुरू कर दिया, इसका मतलब कि लड़कियों ने गाड़ी चलाना भी शुरू किया, और तो और दो पहिया,चार पहिया के साथ-साथ आज लड़कियां प्लेन भी चला रही हैं,
पापा की परी का वीडियो वायरल
वैसे तो एक्सीडेंट करना सिर्फ लड़कियों का ही काम नहीं है, लड़के भी करते हैं, परंतु हाईलाइट हमेशा पापा की परियां यानी की लड़कियां ही होती हैं, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक्सीडेंट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर आदमी हंस हंस कर लोटपोट हुआ जा रहा है।
वायरल वीडियो पर दिखाया गया है कि सड़क के बीचो बीच एक हाथी अपनी महावत तथा दो आदमी के संग खड़ा है, जिसमें से एक आदमी उसके सीट पर बैठने की कोशिश कर रहा है, वही एक उसको गाइड कर रहा है, तभी एक अन्य आदमी हाथ में रस्सा लेकर हाथी के पीछे वाले पैर के पास पहुंचता है कि तभी एक लड़की स्कूटी चलाती हुई आती है और रस्सी में फंस जाती है और उसका बैलेंस बिगड़ जाता है, वह हाथी की दिशा की तरफ गिरने वाली ही होती है कि हाथी आनन-फानन देखे बिना जल्दी से सीधा दिशा में भागने लगता है, सच यह सारा दृश्य काफी मजेदार लग रहा है।
हाथी भी नहीं दिखी पापा की परी को
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट 10 subscribers with 500 vid पर देखा जा सकता है इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 2.2 लाख लोगों ने देखा वही 5000 लोगों ने पसंद किया। वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” हाथी काफी समझदार है तभी उसने जैसे ही स्कूटी को आते देखा अपने पैरों पर भागा ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने तथा रोने वाली इमोजी बनाकर सेंड किया
देखें वीडियो