सच बेटियां होती ही हैं पापा की परियां , तभी तो बेटी की इस हरकत पर पापा भी हो गए भावुक,
सच पापा और बेटी का रिश्ता काफी अनोखा होता है, क्योंकि कहते हैं ना कि लड़कियां पापा से ज्यादा प्यार करती है और बेटे अपनी मां से , इसी बाप और बेटी के प्यार भरे रिश्ते को अभी एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने बहुत अच्छे से दिखाया है ।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाप अपने दोनों बच्चों के संग खेल रहा है । खेल के दौरान बाप अपने दोनों हाथ पर बारी-बारी से अपने बच्चों को मारने को कह रहा है , जब बेटे का बारी आता है तो वह तो मार देता है पर जब बेटी की बारी आती है तो वह दोनों हाथों को जोड़कर अपने पिता को किस कर लेती है। पिता बेटी की इस हरकत को देखकर बरबस भावुक हो उठता है l
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा तथा करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है l वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बेटियों के पास प्यार और ममता दोनों होती है ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” लव यू बेटा ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” बहुत बढ़िया”
इस वीडियो को देखने के बाद यह कहावत सही बैठती है कि अगर आपको बेटा है तो आप भाग्यशाली है,परंतु अगर आपके पास बेटी है तो आप सौभाग्यशाली है।