सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार उनकी तोतली जुबान में की बातचीत काफी पसंद आता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची अपने पापा से बातचीत करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया है कि एक बच्ची अपने पापा को अपना बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मना रही है, बार-बार वापस कर रही है कि पापा पिछले साल जैसे आपने मेरे बर्थडे में डेकोरेशन किया था, इस साल भी कि आप ऐसा करेंगे पर उसके पापा हंसी हंसी में उसकी सारी बात को नहीं मानते, फिर बच्ची कहती है कि कोई बात नहीं आप सजावट नहीं करेंगे बर्थडे नहीं मनाएंगे तो भी आप केक तो जरूर ले आइएगा, पर पापा के केक लाने को मना कर देते है। इसी तरह पापा और बेटी के बीच बर्थडे मनाने के लिए इसी तरह पापा और बेटी के बीच बर्थडे मनाने के लिए तरह-तरह के प्रश्न और उत्तर इस वीडियो में दिखाए गए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब में शेयर किया है, इस बच्ची का नाम है अवनी भारद्वाज, इस वीडियो की समय अवधि है 13 मिनट 39 सेकंड, इस वीडियो को अभी तक 72000 लोगों ने देखा तथा 2000 लोगों ने पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” हाउ क्यूट अवनी ” वही दूसरे यूज़र ने लिखा ” हैप्पी बर्थडे अवनी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरा इमोजीस बनाकर तथा बर्थडे मैसेजेस अवनी के लिए लिखा।