हम सब ने कई बार सुन रखा है कि जहां पर नारी को पूजते हैं वहां लक्ष्मी का वास होता है, परंतु आज भी समाज में कई जगह लड़कियां एक अभिशाप है, घर में बेटियों के जन्म पर कई जगह अभी भी शोक मनाए जाते हैं, यहां तक कि कई लड़कियों को तो कोख में ही मार दिया जाता है, परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, किसी की लड़की को ईश्वर का दर्जा दिया गया है।
दरअसल वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक परिवार में उस परिवार के मुखिया ने एक साथ कई ट्रक को खरीदा, यहां घर में नया सामान आता है तो लोग भगवान की पूजा करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं, घर में कथा पाठ करते हैं। परंतु इस परिवार के मुखिया ने एक नया काम किया, उन्होंने अपनी बच्ची के पैर में लाल रंग को लगाकर ट्रक के पहले शीशे की तरह जाकर बच्ची के दोनों पैर से निशान कि छाप छोड़ी। वास्तव में यह वीडियो दिल को छू जाने वाला है ।
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर News Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो को 2.3 हजार लोगों ने देखा वही 71 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत बढ़िया वीडियो है” वही फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी लिखा ” एकदम मेरे पिताजी की तरह यह व्यक्ति है” वही कमेंट सेक्शन में लोगों ने उस व्यक्ति की बढ़ाई करते हुए लिखा या उन लड़कियों के गाल पर तमाचा है जो लड़कियों को अभिशाप समझते हैं।