जानवरों के आपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे है, जो कई लोगो को काफी पसदं आते है | इसमे आप देख सकते है, की किस तरह से पांडा के जेल की दीवार फांदकर बाहर निकला है, जिसे एक वह घुमने वाले आगंतुक ने कैद कर लिया है | यह वीडियो चीन के बीजिंग के चिड़ियाघर से सामने आया है | यहा एक विशाल पांडा (giant panda) अपने बाड़े से भाग निकला था, उसके बाद किसी ने उसको अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय लोगो को काफी पसंद आ रहा है |
मेट्रो न्यूज के मुताबिक, बुधवार को छह साल के मेंग लैन नाम के पांडा ने अपने बाड़े की दीवार को तोड़ते हुए चिड़ियाघर में मौजूद आगंतुकों को आश्चर्य से देखा उसके बाद स्टाफ सदस्यों ने कथित तौर पर उत्सुक भीड़ को पांडा से अपनी दूरी बनाए रखने के लिए कहा | पांडा उस समय वहा की छह फुट ऊंची धातु की दीवार पर चढ़ गया था |
बीजिंग चिड़ियाघर ने उसके बाद पोस्ट करते हुए बताया की मेंग लैन कभी भी जनता के संपर्क में नहीं आया और कभी भी चिड़ियाघर के उस क्षेत्र में नहीं था जहां आगंतुकों की पहुंच हो | उसके बाद एक ज़ूकीपर ने उसे वापस अपने बाड़े में फुसलाकर बुलाया उसको भोजन की पेशकश की गयी और निचे उतारा गया | उसके बाद पांडा को खुशी से अंदर खेलते हुए दिखाया दिया है | चिड़ियाघर के कुर्मचारी ने बताया की मेंग लैन हमेशा से ही बहुत शरारती स्वभाव का रहा है और उसे मस्ती करना पसंद है | मेंग लैन का जन्म 2015 में जाइंट पांडा ब्रीडिंग के चेंगदू रिसर्च बेस में हुआ था उसके आड़ उसे बीजिंग चिड़ियाघर में लाया गया था | अभी वह वही रुका हुआ है और लोगो का काफी मनोरंजन भी करता है |