पाकिस्तान टीम की बात करें तो हमेशा से ही यह लिखा गया है की कोई भी टीम पाकिस्तान के साथ उनके घर में कोई जाके नहीं खेलना चाहता इसके पीछे का राज यह है की पाकिस्तान की टीम खेल भावना को बरकरार रखते हुए नहीं खेल पाते है। यही एक वजह है की जब कोई भी टीम पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करना चाहता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैच के अलावा एक वनडे और एक टी20 मैच भी खलने वाली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 12 मार्च से सीरीज का दूसरा और 21 मार्च से तीसरा टेस्ट खेला जाना है।
पाकिस्तान में हुआ धमाका
बात तब की है जब सुबह 10:30 बजे पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) का टेस्ट पहला मैच शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर फिर पाकिस्तान में सुरक्षा हालात की पोल खुल गई। रावलपिंडी से करीब 190 किलोमीटर दूर पेशावर में एक जबरदस्त बम धमाका हुआ, जिसमें करीब 50 लोगों की जान चली गई। इससे ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान में बने रहने पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।
वापसी को तैयार टीम ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में हुए (PAK vs AUS) 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया का यह पाकिस्तानी दौरा लगभग एक महीने का है। कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैच के अलावा एक वनडे और एक टी20 मैच भी खलने वाली है। जबकि आतंकवाद का साया इस सीरीज पे मडरा रहा है। देखना होगा की क्या आगे सीरीज हो पाती या नहीं।
BREAKING: 30 people killed in #Peshawar, #Pakistan mosque blast. pic.twitter.com/2OQPG0DIkB
— Russia-Ukraine Latest News (@RussiaUkraineNs) March 4, 2022