हमने कई बार स्टेज पर लोगो को डांस करते हुए और गेट हुए देखा है, जिस पर कई लोग पेसे लुटाते है | लेकिन हम आज आपको एक ऐसा विडियो दिखाने जा रहे है, जिसमे पैसों की बारिश देखी जा सकती है | इसमे देख सकते है, की किस तरह से पेसो को बाल्टी में भरकर महिला के उपर डाला जा रहा है |
हम सभी जानते हैं कि कला के कद्रदान करने वालों की इस देश में कोई कमी नहीं है, फिर चाहे लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी से लेकर जुबिन नौटियाल तक अब तक देश में कई गायकों को बेशुमार प्यार मिला है | इसी तरह का एक वीडियो गुजरात से सामने आया है, जिसमें फेमस गुजराती फोक सिंगर उर्वशी रादादिया के ऊपर पैसों की बारिश की जा रही है और उनके चारों तरफ नोट बिखरें हुए हैं |
विडियो में देखा जा सकता है, की एक महिला सिंगर एक मंच पर बैठकर लोगों को भजन सुना रही होती है और इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पीछे से आता है और बाल्टी से पैसों की बारिश करने लगता है | वह व्यक्ति पेसे की बाल्टी भरकर लेकर आता है और उसे महिला सिंगर के उपर डालता है | उनके चारों तरफ सिर्फ पैसे ही पैसे नजर आते हैं |
आपको बता दे की उस सयम गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया एक भजन सुना रही हैं | उर्वशी ने भी अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर इस विडियो को शेयर किया है है | ज्सिके बाद कई लोगो ने इस विडियो को देखा है और इस पर कमेंट कर रहे है | इस विडियो को पोस्ट करने के दोरान उन्होंने लिखा, ‘श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप की ओर से तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था, इस अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार.’
इस विडियो को देखते हुए लिखा की, ‘ओह माय गॉड ऐसा प्यार कुछ-कुछ सिंगर्स को मिलता है’ एक यूजर ने लिखा, ‘ आपसे इसी तरह की उम्मीद है खूब बढ़ो और खूब चमको.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छे दीदी… ढेर सारा प्यार.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसाया |
View this post on Instagram
आपको बता दे की सामाजिक कामों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से चैरिटेबल ट्रस्ट इस कार्यक्रम का आयोजन कराते हैं जिसे डायरा कहते हैं | इन पेसो का उपयोग गोशाला, मंदिर, गरीब बच्चों की पढ़ाई, और सामूहिक विवाह जैसे कार्यो में किया जाता है, आप भी इस विडियो को देख सकते है |