चलते बस के सामने आ गई पागल हाथी, उसके बाद जो हुआ आप भी हैरान हो जायेंगे

pagal hathi

अपने धैर्य तथा संयम से ड्राइवर ने बचाया कई लोगों की जान

हाथी जितना शांत जानवर है, उतना ही गुस्सैल,जब उसे एक बार गुस्सा आ जाए तो वह किसी की भी नहीं सुनता। अभी सोशल मीडिया पर इसी तरह एक गुस्साए में हाथी की हरकतों को दिखाया गया है। दरअसल एक गुस्साया हुआ हाथी तमिलनाडु में एक सरकारी बस पर हमला कर देता है, वह अपने दांत से बस के विंडशील्ड को तोड़ देता है, फिर वह कांच पर दोबारा हमला करता है, गुसाये हाथी की हरकत से बस में मौजूद सारे व्यक्ति डर से जाते हैं,

तथा वह आपस में चिल्लाने लगते हैं, परंतु इन सारी विषम परिस्थितियों में भी उस बस का ड्राइवर अपना संयम और धैर्य नहीं होता। यह घटना 25 सितंबर को कोटागिरी से मेदुपालयम की ओर जा रही तमिलनाडु राज्य निगम की बस पर एक जंगली हाथी द्वारा हमला कर दिया।

इस वायरल वीडियो को सुप्रिया साहू जो कि तमिलनाडु के पर्यावरण जल वायु परिवहन और वन की प्रधान सचिव ने शेयर किया है, इस वायरल वीडियो की समय अवधि 58 सेकंड है। जैसे ही बहुत ही दुबारा कांच के शीशे पर हमला करता है, और सारे यात्रीगण डर के मारे चिल्लाने लगते हैं, तभी बस ड्राइवर यात्री को सुरक्षित रखने के लिए बस के अंदर की तरफ भेजता है,

क्योंकि सारे यात्री डरे और चिल्ला रहे होते हैं परंतु इन सब चीजों के बावजूद ड्राइवर शांति से उस उस परिस्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहा होता है। ड्राइवर के इस कोशिश की आईएएस अधिकारी ने काफी तारीफ की है।जैसे ही सुप्रिया साहू जी ने वीडियो को वायरल किया उसी समय उन्होंने कैप्शन दिया ” नीलगिरी में इस सरकारी बस के ड्राइवर के लिए बहुत सम्मान जिसने एक गुस्साए हाथी द्वारा भयानक टक्कर के बावजूद अपने आप को शांत रखा।

ड्राइवर ने घटना में मौजूद सारे यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए पीछे की तरफ भेजा था , इसीलिए शायद कहा जाता है कि शांत दिमाग से व्यक्ति अगर काम ले तो उस काम का परिणाम काफी अद्भुत होता है।

इन सारी घटनाओं में ईश्वर का लाख-लाख शुक्र की हाथी ने बिना किसी के जानमाल के नुकसान पहुंचाए जंगल की तरफ लौट गया तथा बस का ड्राइवरने सारे यात्रियों को सकुशल सुरक्षित निकालने में मदद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top